Sunday, May 18, 2008

नामपल्ली

१६७० ई में निज़ाम राज्य के दिवान थे रज़ा अली ख़ान जिनको "नेक नाम ख़ान" की उपाधी दी गई थी। निज़ाम द्वारा उनको दी गई जागीर "नेक-नाम पल्ली" नाम से प्रसिद्ध हुई। धीरे-धीरे यह नामपल्ली के प्रचलित हुई। हैदराबाद रेलवे स्टेशन इसी मुहल्ले में स्थित है। नामपल्ली स्टेशन से कुछ ही दूर पर बाग़-ए-आम है जो अब "Public Gardens" के नाम से प्रसिद्ध है। मुअज़म जाही मार्केट से नामपल्ली के बीज आता है नुमाइश मैदान और कुछ ही दूरी पर है गाँधी भवन। आगे एक-मिनार मस्जिद और नामपल्ली दरगाह है।

No comments: