सन् १९३३ से पहले यह इलाक़ा Residency Bazaar के नाम से प्रसिद्ध था। रेसिडेंसी, जहाँ पर ब्रटिशरेसिडेंट निवास करता था, वह अब Kothi Women's College है। सन १९३३ में यह क्षेत्र निज़ाम कोवापस लोटा दिया गया। तब से इसे सुलतान बाज़ार के नाम से जाना जाने लगा। कोठी से बड़ी चावड़ी तक फ़ैला यह इलाका भाग्यनगर के busy इलाकों में से एक है। यहाँ पर कपडों, दवाइयों, पुस्तकों के काफ़ी दुकानें हैं। आर्य समाज की भव्य इमारत, परमेश्वरी-महेश्वरी सिनेमा हॉल (जो अब शायद एक मॉल में तब्दील हो रहा है), इत्यादि, सुलतान बाज़ार की सबसे प्रमुख इमारतों में से हैं। सिनेमा - घरों में से अब सिर्फ एक ही रह गया है - वह है तारकरामा। पहले दो और सिनेमा - घर हुआ करते थे - दिलशाद एवम् रॉयल, जो अब कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में तब्दील हो गए हैं।
Saturday, May 31, 2008
सुल्तान बाज़ार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment