इब्राहिम कुली कुतुब शाह की बेटी खैर-उन्नसा बेग़म को दी गयी यह जागीर, खैरताबाद के नाम से जानी जाने लगी।
यह मुहल्ला Indian Institute of Engineers एवम् Administrative Staff College (Bella Vista) के लिए प्रसिद्ध है। ASC निज़ाम द्वारा १९१० में निर्मित भवन में स्थित है जिसका नाम उसके फ्राँसीसि निर्माणकर्ता ने Bella Vista रखा था, जिसका अर्थ होता है मनमोहक दृष्य और Bella Vista से हुसैनसागर का दृष्य अति मनोरम हुआ करता था। खैरताबाद में हर वर्ष गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में हैदराबाद - सिकन्दराबाद की सबसे विशाल गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाती है। यहाँ पर ETV Television Channel का कार्यालय भी है।
Thursday, May 22, 2008
खैरताबाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
अच्छा काम लिया आपने अपने जिम्मे ...
Post a Comment