बेगमबाज़ार
निज़ाम अली ख़ान निज़ाम - उल - मुल्क की पत्नी हुम्दा बेग़म ने यह ज़मीन हैदराबाद के व्यापारियों कोअपना व्यापार बढ़ाने के लिए उपहार में दी थी। यह मुहल्ला आगे चल कर बेग़म बाज़ार के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
यह मुहल्ला भाग्यनगर के पुराने मुहल्लों में से माना जाता है।
3 comments:
उपयोगी जानकारी देने के लिए धन्यवाद।
भई, कुछ हमारी मारडपल्ली के लिये भी बतायें... :)
हिन्दी चिट्ठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है, आप हिन्दी में बढ़िया लिखें और खूब लिखें यही उम्मीद है।
एक अनुरोध है कृपया यह वर्ड वेरिफिकेशन हटा दें, यह टिप्पणी करते समय बड़ा परेशान करता है।
सागर नाहर (जैन)
वेस्ट मारेडपल्ली- सिकन्दराबाद
॥दस्तक॥
तकनीकी दस्तक
गीतों की महफिल
शोभा जी एवम् सागर जी को मेरा छोटा सा ब्लॉग पड़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
भाग्यनगर के अन्य मुहल्लों की जानकारी जैसे जैसे मिलती जाएगी, मैं आपके साथ, इस ब्लॉग के माध्यम से share करता रहूँगा।
Post a Comment