Sunday, May 18, 2008

बेग़मपेट

द्वितीय निज़ाम की बेटी - बशीर-उन्निसा बेग़म का विवाह पाएगाह परिवार में हुआ था। वीवाह में जो जागीर उनको मिली थी वह बेग़मपेट के नाम से जानी जाती है। हैदराबाद के posh localities में से बेग़मपेट एक है। हैदराबाद विमान-पत्तन गत मार्च तक यहीं पर था। अब सारे अंतर राष्ट्रीय एवम घरेलू विमान शमशाबाद स्थित राजीव गाँधी हवाई अड्डे पर आते - जाते हैं। हैदराबाद पब्लिक स्कूल, जो नगर के विख्यात विद्यालयों में से है, बेग़मपेट में है। पहले यह जागीरदार कालेज हुआ करता था।

No comments: